• इस विश्लेषण से बदबू आए, तो शिकायत न करें...
    Mar 30 2023

    उत्तरप्रदेश के एक बड़े नेता और मुजरिम अतीक अहमद को सजा के लिए गुजरात जेल से इलाहाबाद कोर्ट लाया गया। रास्ता लंबा था, जाहिर है कि इस बाहुबली को कहीं न कहीं फारिग तो होना था। पुलिस काफिले के साथ चल रही टीवी चैनलों की गाडिय़ों ने अतीक अहमद की पेशाब की धार का भी लाईव टेलीकास्ट किया। चैनलों के ऐसे मिजाज पर एक पुराने अखबारनवीस, इस अखबार के संपादक सुनील कुमार का ‘छत्तीसगढ़’ के न्यूज रूम से यह विश्लेषण देखना ना भूलें, लेकिन देखते हुए बदबू आए तो उसकी शिकायत न करें!

    Show More Show Less
    22 mins